
रक्षाबंधन का पावन पर्व कल
भोपाल [ महामीडिया] रक्षाबंधन यानि राखी का पर्व, इस पवित्र का पर्व बहनें वर्षभर इंतजार करती हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार राखी का पर्व श्रावण मास यानि सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण यानि सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को प्रात: 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त 2022 को प्रात: 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी । रक्षा बंधन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त 11 अगस्त 2022 को रात्रि 08 बजकर 52 मिनट से रात्रि 09 बजकर 20 मिनट तक है। ये समय भी राखी बांधने के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है ।