साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा

नई दिल्ली (महामीडिया) साल का आखिरी चंद्र ग्रहण बीतने के बाद अब आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये ग्रहण 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगेगा. वैसे तो किसी भी ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के चलते ग्रहण शुभ नहीं होता क्यों​कि इस दौरान सूर्य या चंद्र को राहु द्वारा पीड़ित किया जाता है.
इस कारण ग्रहण के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं​ किया जाता. आमतौर पर सूर्य ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक लग जाते हैं और तमाम कार्यों पर रोक लग जाती है. लेकिन इस बार सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक नहीं लगेंगे क्योंकि ये ये पूर्ण नहीं बल्कि आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. इस कारण सूतक के नियम भी मान्य नहीं होंगे.
जिस दिन सूर्य ग्रहण लगेगा, उसी दिन मार्गशीर्ष मास की अमावस्या तिथि भी होगी. सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा. ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसे सिर्फ अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा.
 

सम्बंधित ख़बरें