महर्षि संस्थान में रामनवमी महापर्व धूमधाम से मनाया गया
नवीनतम
महर्षि संस्थान में रामनवमी महापर्व धूमधाम से मनाया गया
2025-04-07
भोपाल( महामीडिया ) आज चैत्र नवरात्रि का रामनवमी पर्व पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी की गरिमामय उपस्थिति में महर्षि संस्थान में भगवान श्री राम का जन्मउत्सव रामनवमी पर्व के रूप में मनाया गया। 21 वैदिक पंडितों ने मिलकर वैदिक विधि विधान के साथ रामनवमी पर्व की पूजा अर्चना संपन्न करवाई। इस अवसर पर चैत्र नवरात्रि के पर्व के दौरान जारी श्री सहस्त्रचंडी महायज्ञ एवं चैत्र नवरात्रि के नौ दिवसीय पाठ के हवन का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर पूजन को पूर्णाहुति प्रदान की। इस दौरान बड़ी संख्या में महर्षि संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। हवन के पश्चात समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस संपूर्ण नौ दिवसीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ, नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पूजन एवं रामनवमी पर्व पूजन का लाइव प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट, यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों पर किया गया।