इस बार त्रिग्रही योग में होलिका दहन होगी 

इस बार त्रिग्रही योग में होलिका दहन होगी 

भोपाल [ महामीडिया] फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर सात मार्च को होलिका दहन होगा। इस दिन ग्रहों और नक्षत्रों का विशेष विशेष योग जातकों के लिए शुभफलदायी होगा । होलिका दहन के अगले दिन आठ मार्च को होली खेली जाएगी। फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 06 मार्च सोमवार को शाम 4:17 बजे से शुरू होकर 07 मार्च मंगलवार को शाम 6:09 बजे तक रहेगी। उदया तिथि होने के कारण सात मार्च को होलिका दहन होगा। इस बार प्रदोष व्यापनी होलिका दहन होगा। कई वर्षों बाद भद्रा मुक्त होलिका दहन का योग भी बना है।होलिका दहन के दिन शनि की राशि कुंभ में सूर्य, बुध और शनि का त्रिग्रही योग बन रहा है। ऐसा संयोग 30 साल बाद बन रहा है। इससे पूर्व वर्ष 1993 में होलिका दहन के अवसर पर उक्त तीनों ग्रह कुंभ राशि में थे। इस त्रिग्रही योग के अलावा मीन राशि में गुरु और शुक्र की युति से भी शुभ योग बन रहा है। शुक्र अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य योग और गुरु अपनी स्वराशि में होने से हंस नामक राज योग बन रहे हैं। वहीं कुंभ राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्‍य योग भी बन रहा है। ज्‍योतिष में बुधादित्‍य राजयोग को बहुत शुभ माना गया है ।

सम्बंधित ख़बरें