![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/pc.jpeg)
तिलकुंद चतुर्थी आज
भोपाल [महामीडिया] आज शनिवार 1 फरवरी को माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इस व्रत का नाम तिलकुंद चतुर्थी है। चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी माने गए हैं और शनिवार का कारक ग्रह शनि है, इसलिए इस दिन गणेश जी के साथ ही शनि देव की भी विशेष पूजा करनी चाहिए। गणेश जी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ानी चाहिए और मंत्र श्री गणेशाय नम: का जप करना चाहिए।