![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/today--millions-of-devotees-took-a-holy-dip-at-the-kumbh-mela-.jpeg)
महाकुंभ में आज लाखों श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया
प्रयागराज [महामीडिया] प्रयागराज महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में लोग संगम स्नान कर रहे हैं। आज 31 जनवरी को महाकुंभ के 19वें दिन सुबह 8 बजे तक 43 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबली लगा चुके हैं। महाकुंभ में अब तक 30.07 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं संगम में डुबकी लगा चुके हैं । अब 3 फरवरी को होने वाले अगले स्नान को लेकर तैयाारियों जोरों पर हैं। इसके साथ ही 10 लाख से अधिक कल्पवासी महाकुंभ के दौरान आध्यात्मिक साधना में लीन हैं ।आज हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज आएगी।