आज पाक्षिक गणेश चतुर्थी

आज पाक्षिक गणेश चतुर्थी

भोपाल [महामीडिया] आज 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी व्रत किया जाएगा। अभी पितृ पक्ष चल रहा है और इस पक्ष की चतुर्थी का महत्व काफी अधिक है। इस तिथि पर पितरों के लिए धर्म-कर्म करने और भगवान गणेश की पूजा-व्रत करने का शुभ योग बन रहा है। पितृपक्ष का पवित्र समय जिसमें पूर्वजों के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान की परंपरा निभाई जाती है । इस वर्ष 10 सितंबर 2025 (बुधवार) को एक विशेष संयोग लाया है। इस दिन तृतीया और चतुर्थी दोनों तिथियों का श्राद्ध एकसाथ संपन्न होना अत्यंत शुभ माना जा रहा है। एक साल में कुल 24 चतुर्थियां आती हैं और जब किसी वर्ष में अधिकमास आता है तो इस तिथि की संख्या 26 हो जाती है।

सम्बंधित ख़बरें