आज ज्येष्ठ मास की कृष्ण चतुर्दशी 

आज ज्येष्ठ मास की कृष्ण चतुर्दशी 

भोपाल [ महा मीडिया] आज ज्येष्ठ मास की कृष्ण चतुर्दशी है। हिंदू पंचाग के अनुसार प्रत्येक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि के रूप में मनाने की परंपरा है। भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए इस दिन व्रत रखते हुए विधि-विधान पूर्वक शिव जी का पूजन, अभिषेक किया जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद शर्मा बताते हैं कि मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखते हुए भगवान शिव की व्रत कथा का श्रवण या वाचन करना चाहिए। व्रत कथा सुनने से मन पवित्र होता है, क्लेश मिटता है, पाप कटते हैं और व्रत के बारे में जानकारी मिलने के साथ पुण्य फल भी प्राप्त होता है।हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी 28 मई, शनिवार को दोपहर 01:09 से शुरू होकर अगले दिन यानी 29 मई, रविवार को दोपहर 02.55 तक रहेगी। मासिक शिवरात्रि को रात में भगवान शिव के पूजन का विधान है। पूजन का शुभ मुहूर्त 28 मई को रात 11:58 बजे से देर रात 12:39 बजे तक तक है।

सम्बंधित ख़बरें