नए संवत्सर की पहली एकादशी आज 

नए संवत्सर की पहली एकादशी आज 

भोपाल  [ महामीडिया] आज एक अप्रैल को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की पहली एकादशी होगी। इस दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा से समस्त पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति बैकुंठ को प्राप्त होता है।चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी कहा जाता है। इसका एक कारण यह भी है कि यह हिंदू संवत्सर की पहली एकादशी होती है। इस बार कामदा एकादशी 1 और 2 अप्रैल दोनों दिन रहेगी।  इस वर्ष कामदा एकादशी का व्रत 1 और 2 अप्रैल दोनों दिन रखा जाएगा। चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि 1 अप्रैल 2023 को प्रात: 01 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 02 अप्रैल 2023 को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। कामदा एकादशी वाले दिन भद्रा का साया भी है। हालांकि भद्रा से पूर्व ही पूजा पाठ हो जाएगा। 01 अप्रैल को भद्रा दोपहर 03 बजकर 10 मिनट से लग रही है और यह अगले दिन 02 अप्रैल को प्रातः: 04 बजकर 19 मिनट तक है ।
 
 

सम्बंधित ख़बरें