
चैत्र नवरात्र महोत्सव एवं श्री सहस्रचंडी महायज्ञ का आज चतुर्थ दिवस
भोपाल [ महामीडिया] महर्षि संस्थान के भोजपुर मार्ग स्थित स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम छान में चैत्र नवरात्र महोत्सव एवं श्री सहस्रचंडी महायज्ञ चल रहा है । आज चतुर्थ दिवस पर मां दुर्गा की दूसरी शक्ति मां माँ कूष्मांडा की पूजा अर्चना की गई, वहीँ दूसरी ओर 121 वैदिक पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ वैदिक विधि-विधान से श्री सहस्रचंडी महायज्ञ किया । ये सृष्टि की आदि-स्वरूपा आदि शक्ति माँ हैं। ब्रह्मांड को उत्पन्न करने की शक्ति प्राप्त करने के बाद उन्हें कूष्मांडा कहा जाने लगा। अपनी मंद मुस्कान द्वारा ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कूष्मांड को कुम्हड़ कहते हैं। यह महायज्ञ पूरे नौ दिवस तक 22 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा ।
महायज्ञ में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण श्रद्धालुओं के साथ साथ महर्षि संस्थान के कर्मचारी,अधिकारी एवं शिक्षक गण पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं । इस संपूर्ण नौ दिवसीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रामराज टीवी के फेसबुक, यूट्यूब एवं वेबसाइट चैनलों पर किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि परम पूज्यनीय महर्षि महेश योगी जी के दैवीय आशीर्वाद से चैत्र नवरात्रि महोत्सव और नौ दिवसीय श्री सहस्रचंडी महायज्ञ का आयोजन प्रतिवर्ष महर्षि संस्थान में किया जाता है । इस महोत्सव का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह ,महर्षि वेद विज्ञान विश्व विद्यापीठम और महर्षि विश्व शांति आंदोलन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है ।