नवीनतम
माघी गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन आज
भोपाल [महामीडिया] माघ माह के गुप्त नवरात्रि 19 जनवरी से शुरू हो गए है. आज गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन मां तारा की पूजा-अर्चना की जाती है. हीं, गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है. देवी तारा को ‘तारिणी’ भी कहा जाता है. मां तारा की आराधना करने से बड़े से बड़े संकटों का नाश होता है. गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन ज्ञान और मार्गदर्शन की देवी मां तारा की आराधना होती है. माता तारा देवी को लेकर यह भी मान्यता है कि जिनका उद्धार भगवान शिव भी नहीं कर पाते, उन भक्तों का उद्धार भी मां तारा देवी करती हैं. मां तारा की पूजा के कोई विशेष नियम नहीं होते है, लेकिन यह मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा से मां तारा देवी की पूजा करता है तो माता भक्तों की पुकार सुनकर उनका उद्धार अवश्य करती हैं.