आज जया एकादशी
भोपाल [ महामीडिया] आज मंगलवार माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इसे भीष्म, अजा और जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु के भक्त खासतौर पर करते हैं। माना जाता है कि इस व्रत के पुण्य और विष्णु जी की कृपा से हमारे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस व्रत में दिनभर निराहार रहना पड़ता है। जो लोग भूखे नहीं रह पाते हैं, वे फलाहार और दूध का सेवन कर सकते हैं। एकादशी व्रत के साथ की गई विष्णु पूजा से जाने-अनजाने में किए सभी पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है। भक्तों के दुख दूर होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है। भगवान श्रीकृष्ण ने पांडव और युधिष्ठिर को सालभर की सभी एकादशियों का महत्व समझाया था ।