आज महाकाल ने तिल से बने उबटन से स्नान किया
भोपाल [ महामीडिया] मकर संक्रांति पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल को तिल से बना उबटन लगाकर गर्म जल से स्नान कराया गया। स्नान-ध्यान के बाद भगवान का भांग, सूखे मेवे से शृंगार कर नए वस्त्र और आभूषण धारण कराए। तिली से बने पकवानों का भोग लगाकर आरती की। स्नान-ध्यान के बाद भगवान का भांग, सूखे मेवे से शृंगार कर नए वस्त्र और आभूषण धारण कराए गए । तिली से बने पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई । वहीं, प्रदेश के विभिन्न नर्मदा तथा ओंकारेश्वर, नर्मदापुरम, जबलपुर और अमरकंटक में श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं।