तीन शुभ योगों में उत्पन्ना एकादशी कल
भोपाल [ महामीडिया] उत्पन्ना एकादशी तिथि की शुरुआत 25 नवंबर की रात 02.38 बजे से होगी और समापन अगले दिन 26 नवंबर की रात 03.12 बजे हो रहा है। उदया तिथि के अनुसार 26 नवंबर को ही उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाएगा। उत्पन्ना एकादशी के दिन बेहद शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। साथ ही हस्ता नक्षत्र के साथ प्रीति और आयुष्मान योग भी बन रहे हैं. ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा राम करने से अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है।