आज वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी
भोपाल [ महामीडिया] वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज 1 नवंबर को किया जाएगा। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन साधक भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत करते हैं। इससे साधक को भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उसके जीवन में आ रही सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 31 अक्टूबर रात 09 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी। जिसका समापन 01 नवंबर रात 09 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी का व्रत 01 नवंबर को किया जाएगा।