विनायक चतुर्थी कल

विनायक चतुर्थी कल

भोपाल [ महामीडिया] विनायक चतुर्थी हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है।  इस बार विनायक चतुर्थी पौष माह के दौरान 3 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि जो साधक इस दिन सच्चे भाव के साथ पूजा-अर्चना करते हैं उन्हें सुख और शांति की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही बप्पा की कृपा सदैव के लिए प्राप्त होती है। नए वर्ष की पहली शुक्ल चतुर्थी को शुक्रवार, 3 तारीख को रात 1 बजकर 8 मिनट से प्रारंभ होगा और यह उसी दिन रात 11 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगा ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 3 जनवरी को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें