कल ज्येष्ठ मास की विनायकी चतुर्थी 

कल ज्येष्ठ मास की विनायकी चतुर्थी 

भोपाल [ महामीडिया] कल मंगलवार, 23 मई को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की विनायकी चतुर्थी है । मंगलवार को चतुर्थी होने से इसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। मंगल देव को ग्रहों का सेनापति माना जाता है। ये ग्रह मेष-वृश्चिक राशि का स्वामी है। अंगारक चतुर्थी पर सबसे पहले गणेश पूजन करें। मंगल ग्रह की पूजा शिवलिंग रूप में की जाती है। इसलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, लाल गुलाल, लाल फूल चढ़ाएं। इस शुभ योग में मंगल की भात पूजा भी कर सकते हैं। इस पूजा में शिवलिंग का पके हुए चावल से श्रृंगार किया जाता है और फिर पूजा की जाती है। पूजा करते समय ऊँ अं अंगारकाय नम: मंत्र का जप करते रहना चाहिए।

सम्बंधित ख़बरें