भोपाल [ महामीडिया] महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख एवं महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ब्रह्मचारी गिरीश जी की मुख्य उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम कल 21 जून को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित यह कार्यक्रम प्रातः दस बजे प्रारंभ होगा जिसमें उपस्थित सभी लोग योग एवं भावातीत ध्यान का सामूहिक अभ्यास करेंगे । कार्यक्रम में महर्षि संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी गण एवं महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे भी शामिल होंगे। महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार वैदिक गुरु पूजन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जो दोपहर बारह बजे तक चलेगा । यह कार्यक्रम महर्षि सांस्कृतिक केंद्र, अरेरा कॉलोनी, भोपाल में आयोजित किया जा रहा है।