भोपाल [ महामीडिया] योगिनी एकादशी का दिन बेहद शुभ माना जाता है। यह अषाढ़ महीने में कृष्ण पक्ष के दौरान मनाई जाती है। इस शुभ तिथि पर साधक व्रत और पूजा-पाठ करते हैं, क्योंकि यह दिन जगत के पालनहार श्री हरि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई, 2024 को रखा जाएगा। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 01 जुलाई को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 02 जुलाई को सुबह 08 बजकर 42 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए 02 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।