भोपाल के शूटर्स पर कारतूसों की जांच का शिकंजा

भोपाल के शूटर्स पर कारतूसों की जांच का शिकंजा

भोपाल [ महा मीडिया] भोपाल जिले के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय शूटर्स पर कारतूसों की तस्करी करने की आशंका जताई जा रही है। यही कारण है कि उनसे जिला प्रशासन और पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है। दो दिन में टीम ने 32 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शूटर्स से पूछताछ कर ली है जबकि 48 शूटर्स से पूछताछ की जानी बाकि है।इन सभी शूटर्स से लाइसेंस, बंदूक और उपयोग किए गए कारतूसों का करीब 10 साल का रिकॉर्ड मांगा है। जिसे खंगालने के बाद पता चल सकेगा कि किन शूटर्स ने कारतूसों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी की है जिसके बाद उनके खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। राजधानी में कुल 80 शूटर्स चिह्नित किए गए हैं इनको संत हिरदाराम नगर तहसील में पेशी के लिए बुलाया गया है। भोपाल केपुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने जानकारी दी कि भोपाल में रजिस्टर्स 77 शूटर्स को रडार पर ले लिया है अभी तक 45 शूटर्स को नोटिस भेजकर कारतूसों का हिसाब मांगा जा रहा है । वहीं कारतूस की काला बाजारी उजागर होने के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है ।

 

सम्बंधित ख़बरें