
महिला वनडे विश्व कप बेंगलुरू की जगह नवी मुंबई में
मुंबई [महामीडिया] अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वनडे विश्व कप के शेड्यूल में आईसीसी ने बदलाव किया है। आईसीसी ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से मेजबानी छीन ली है और किसी अन्य स्टेडियम को दे दी है। कुल पांच स्टेडियमों में इस वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। उनमें से एक स्टेडियम बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम था जिसमें अब मैच नहीं होंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलुरू में जो मैच खेले जाने थे वो अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।