भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 22 नवंबर से

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 22 नवंबर से

गुवाहाटी [महामीडिया] भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह गुवाहाटी का पहला टेस्ट मैच होगा जो सुबह 9 बजे शुरू होगा। सूर्यास्त जल्दी होने के कारण मैच के समय में बदलाव किया गया है जिसमें पहली बार टी ब्रेक लंच से पहले होगा। भारतीय टीम को शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए बुधवार को गुवाहाटी रवाना होना है। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा कि गिल की अब भी जांच की जा रही है और फिजियो तथा मेडिकल स्टाफ द्वारा एक और दौर का मूल्यांकन किया जाना है। इस बार टीम इंडिया ने गुवाहाटी के पिच क्‍यूरेट से तेज और उछाल वाला विकेट मांगा है जिस पर 22 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे।

सम्बंधित ख़बरें