आईपीएल खिलाड़ियों की ट्रेड लिस्ट जारी

आईपीएल खिलाड़ियों की ट्रेड लिस्ट जारी

भोपाल [ महामीडिया] आईपीएल कमेटी ने आज शनिवार को प्लेयर्स की ट्रेड लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया है। जबकि CSK ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को RR भेजा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड किया है। वहीं मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को LSG के साथ 30 लाख रुपए में ट्रेड किया है। नीतीश राणा हैदराबाद से दिल्ली, डनोवन फरेरा दिल्ली से राजस्थान और मयंक मार्कंडेय कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई में ट्रेड हुए हैं।आज रिटेंशन लिस्ट जारी होने की डेडलाइन है। दोपहर 3 बजे तक सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी लिस्ट जारी करेंगी। आईपीएल  का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी शहर में होगा। 

सम्बंधित ख़बरें