इटली के जैनिक सिनर ने एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता 

इटली के जैनिक सिनर ने एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता 

भोपाल [महामीडिया] इटली के जैनिक सिनर ने एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। उन्होंने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। तूरिन में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में सिनर ने वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया। जैनिक सिनर ने एटीपी  फाइनल्स टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार खिताब जीता।  सिनर ने इस सीजन में अल्काराज़ के खिलाफ दो बार भी खिताब जीते हैं पहली जीत विंबलडन फाइनल में हुई थी।इस तरह सिनर ने इस सीजन में अपने इटालियन फैंस के सामने लगातार दूसरी बार एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता है।

सम्बंधित ख़बरें