भारत के 138 रन पर चार विकेट गिरे

भारत के 138 रन पर चार विकेट गिरे

कोलकाता [महामीडिया] भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। टीम अब भी 21 रन से पीछे है। भारत से रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल नाबाद लौटे। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द की वजह से रिटायर हर्ट हुए। वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल के बाद ऋषभ पंत (27) भी आउट हो गए हैं। राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले, वॉशिंगटन सुंदर 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे।इससे पहले शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 159 रन बनाकर ही सिमट गई। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए।

सम्बंधित ख़बरें