एआई के गॉडफदर जेफ्री हिंटन को मिला नोबेल पुरस्कार
नई दिल्ली [महामीडिया]: इस साल फिजिक्स के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार वैज्ञानिक जॉन होपफील्ड और जेफ्री हिंटन को दिए जाने की घोषणा हो चुकी है। ब्रिटिश-कनाडाई वैज्ञानिक जेफ्री हिंटन को ‘एआई का गॉडफादर’ भी कहा जाता है। इसके बावजूद उन्होंने खुद एआई को लेकर चिंता जाहिर की है।
इस पुरस्कार की घोषणा के बाद जेफ्री ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘हमें कई संभावित बुरे परिणामों के बारे में भी चिंता करनी होगी। खासतौर पर इन चीजों के नियंत्रण से बाहर हो जाने के खतरे के बारे में।’ मुझे लगता है कि अभी लोगों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे इस मुद्दे पर काम करें कि हम कैसे नियंत्रण रखेंगे। हमें इस पर बहुत अधिक शोध करने की जरूरत है।
उन्होंने एआई के जोखिमों के बारे में अधिक खुलकर बात करने के लिए हाल ही में गूगल में अपना पद छोड़ दिया था। उनका मानना है कि एआई सिस्टम अंततः मानव बुद्धिमत्ता को पार कर सकते हैं। हमें इस बात का कोई अनुभव नहीं है कि हमसे अधिक स्मार्ट चीजें होने पर क्या होता है।