राजस्थान उपचुनाव में भाजपा ने पांच सीट जीतकर परचम लहराया
जयपुर [ महामीडिया] राजस्थान उपचुनाव की सातों सीटों का परिणाम आ गया है। इनमें से 5 सीटों (झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, रामगढ़) पर बीजेपी जीती है। एक सीट (चौरासी) पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की है। उधर, दौसा में कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा जीते है ।