गणेश उत्सव पर्व की तैयारियाँ जोरों पर
भोपाल [ महामीडिया] गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक आते ही पर्व की तैयारी भी जोरों से शुरू हो चुकी हैं। जहां बाजारों में दुकानों पर अब गणेश जी की प्रतिमाएं नजर आने लगी हैं तो वहीं पर मोहल्ले, कॉलोनी में गणेश जी की प्रतिमा बैठने के लिए भी तैयारियां जोरों से शुरू हो चुके हैं। इसके लिए गणेश जी की प्रतिमाएं तैयार की जा रही है जो कि पूरी तरीके से इको फ्रेंडली प्रतिमाएं हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर, शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी और व्रत रखा जाएगा। जगह जगह पंडाल बनकर तैयार हैं ।