यूएस राष्ट्रपति चुनाव: फ्लोरिडा गवर्नर ने पेश की अपनी दावेदारी

यूएस राष्ट्रपति चुनाव: फ्लोरिडा गवर्नर ने पेश की अपनी दावेदारी

नई दिल्ली (महामीडिया): अमेरिका में फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसांटिस ने आधिकारिक रूप से देश के राष्‍ट्रपति के लिए रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन के लिए अपनी उम्‍मीदवारी घोषित की है। श्री डेसांटिस ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर के मालिक एलन मस्‍क को करीब एक घंटे तक दिए गए साक्षात्‍कार में इस खबर का खुलासा किया। श्री डेसांटिस ने संघीय निर्वाचन आयोग को अपने संबंधित दस्‍तावेज प्रस्‍तुत किए।

श्री डेसांटिस को कई महीनों से पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रमुख प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। श्री ट्रंप भी अगले वर्ष होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार राष्‍ट्रपति जो बाइडेन से मुकाबले के लिए रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी  से नामांकन के अन्‍य उम्‍मीदवारों में सीनेटर टीम स्‍कॉट, संयुक्‍त राष्‍ट्र में पूर्व दूत निक्‍की हेली और उद्यमी विवेक रामास्‍वामी शामिल हैं। पूर्व उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस के भी राष्‍ट्रपति नामांकन के लिए अभियान शुरू करने की संभावना है। श्री पेंस ने ट्रंप शासन के दौरान उपराष्‍ट्रपति के रूप में कार्य किया था।

सम्बंधित ख़बरें