
केरल में 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
कोच्चि [महामीडिया] केरल के कोच्चि से पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एर्नाकुलम जिले के उत्तरी परवूर क्षेत्र में एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते के संयुक्त अभियान में की गई है। सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।