सिक्किम के पूर्व प्रबंधक की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त

सिक्किम के पूर्व प्रबंधक की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त

भोपाल [महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय ने सिक्किम स्थित एक बैंक के पूर्व प्रबंधक रैंक के अधिकारी से संबंधित धन शोधन मामले के संबंध में 65.46 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। ईडी ने एक बयान में कहा कि अटैच की गई संपत्तियों में चार आवासीय संपत्तियां और देवोराली, स्यारी, रानीपूल और पेनलोंग में स्थित भूमि के टुकड़े शामिल हैं । इन संपत्तियों को कथित तौर पर धोखाधड़ी गतिविधियों से प्राप्त धन का उपयोग करके अधिग्रहित किया गया था जो कि डोर्जे त्शेरिंग लेप्चा इसके पूर्व प्रबंधक (ऑपरेशंस) द्वारा सिक्किम राज्य बैंक से धन की चोरी से संबंधित हैं।
इसके अतिरिक्त लेप्चा और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर लगभग 53.41 करोड़ रुपये की संयुक्त जमा राशि वाले कई बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है।

सम्बंधित ख़बरें