
पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की तैयारी
भोपाल [महामीडिया] सरकार ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। मौजूदा 442 सेवा केंद्रों को अगले पांच साल में 600 तक बढ़ाया जाएगा। इस कदम का मकसद पासपोर्ट सेवाओं को तेज और ज्यादा सुलभ बनाना है। इसके लिए डाक विभाग और विदेश मंत्रालय ने अपने बीच हुए समझौते को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। इससे देशभर में लोगों को पासपोर्ट बनवाने की सुविधा और आसान हो जाएगी।