
बीमा सुगम में बीमा कंपनियाँ निवेश करेंगी
भोपाल [महामीडिया] भारतीय बीमा नियामक ने बीमा कंपनियों से इस माह के अंत तक बीमा सुगम में शुरुआती 300 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का निर्देश दिया है। बीमा सुगम एमेजॉन की तरह का डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा जिस पर बीमा पॉलिसियां खरीदी, बेची जा सकेंगी और उनसे संबंधित सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। हम में से हरेक को शुरुआती 300 करोड़ की पूंजी के लिए निवेश करना है। हमारे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस बार मंथन में हुए विचार-विमर्श के तहत हमें इस महीने के अंत तक यह राशि मुहैया करवानी है।’ बीमा सुगम के लिए पूंजी की आवश्यकता पहले अनुमानित 100 से 200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दी गई है। इस क्रम में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस प्रत्येक ने 6.6 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए अपने बोर्ड से मंजूरी ले ली है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने बीमा सुगम में 10 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए अपने बोर्ड की स्वीकृति ले ली है। न्यू इंडिया एश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में से हरेक के बोर्ड ने 5 करोड़ रुपये निवेश करने की मंजूरी दे दी है। बीमा सुगम की शुरुआत में कई बार देरी होने के बाद अब यह 2025 के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है। नियामक का शुरुआती प्रस्ताव इसे 2022 में शुरू करना था लेकिन इसको शुरू करने की कई अनुमानित तिथियां गुजर चुकी हैं।