रिजर्व बैंक ने फरवरी में 20 बैंकों पर भारी जुर्माना ठोका

रिजर्व बैंक ने फरवरी में 20 बैंकों पर भारी जुर्माना ठोका

भोपाल [महामीडिया] रिजर्व बैंक भारत के सभी बैंकों को रेगुलेट करता है। नियमों की अनदेखी पर सख्त कदम उठाता रहता है। फरवरी महीने में आरबीआई के 20 से सधिक बैंकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। इस लिस्ट में कई बड़े बैंक भी शामिल है।  एक बैंक का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान बैंकों द्वारा नियमों में अनदेखी का खुलासा हुआ था। जिसके बाद आरबीआई ने सभी बैंकों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था। नोटिस पर आए प्रतिक्रिया और आगे की जांच के बाद ही मौद्रिक जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया। हालांकि इस कार्रवाई का प्रभाव बैंकों और ग्राहकों के बीच हो रहे लेनदेन पर नहीं पड़ेगा। 

सम्बंधित ख़बरें