निजी बैंकों के शुद्ध लाभ में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी 

निजी बैंकों के शुद्ध लाभ में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी 

भोपाल [ महामीडिया] वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में निजी बैंकों का सालाना आधार पर शुद्ध लाभ 31.7 फीसदी बढ़कर 35,166 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ 12.6 फीसदी बढ़ा जो सितंबर, 2022 को समाप्त हुई तिमाही में 31,218 करोड़ रुपये रहा था शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़ी और यह सितंबर, 2022 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही की तुलना में 8.9 फीसदी बढ़ी। जमा दर में बढ़ोतरी की तुलना में उधारी दर अधिक बढ़ने से बैंकों को फायदा हुआ। निजी बैंकों पर बकाए उधारी की भारांकित औसत उधारी दर 67 बेसिक अंक बढ़ गई। यह दर दिसंबर, 2021 में 9.77 फीसदी थी जो नवंबर, 2022 में बढ़कर 10.44 फीसदी हो गई।
 

सम्बंधित ख़बरें