EWS सीटों पर इंजीनियरिंग कॉलेज रूचि नहीं ले रहे

EWS सीटों पर इंजीनियरिंग कॉलेज रूचि नहीं ले रहे

भोपाल [ महामीडिया]  प्रदेश के 139 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए कालेज लेवल काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसमें 72 हजार सीटों में से अभी तक 40 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। करीब 32 हजार सीटें अभी खाली हैं। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की साढ़े छह हजार में से ढाई हजार सीटें भरी हैं। अभी भी साढ़े तीन हजार सीटें रिक्त रह गई हैं, जो रिक्त ही रहेंगी, क्योंकि उक्त सीटें सिर्फ केंद्रीय काउंसलिंग से भरी जाती हैं। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की सीटों को भरने के लिए रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसकी वजह इस्पस्ट आदेशों के अभाव को बताया जा रहा है ।  

सम्बंधित ख़बरें