भारत, कनाडा और अमेरिका के जटिल नेटवर्कों की जांच

भारत, कनाडा और अमेरिका के जटिल नेटवर्कों की जांच

भोपाल [महामीडिया] कामगारों को भेजने के लिए भारत ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, इटली और डेनमार्क के साथ प्रवासन और आवाजाही साझेदारी समझौता  किया है। इसी प्रकार बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई और जॉर्डन के साथ श्रमिक कल्याण समझौता किया गया है।  भारत का डेनमार्क, जापान, पुर्तगाल, मॉरीशस, इजरायल, ताइवान और मलेशिया के साथ श्रमिक आवाजाही समझौता है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि वे भारत, कनाडा और अमेरिका में ऐसे जटिल नेटवर्क  की जांच कर रहे हैं, जो भारतीयों को कनाडा के कॉलेजों में फर्जी दाखिले दिलाकर फिर अमेरिका में दाखिल कराते हैं। एंटी मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी कानून के तहत दर्ज किए गए मामलों का संज्ञान लेकर पैसों के लेनदेन के 8,500 से अधिक मामले संघीय जांच एजेंसी के दायरे में हैं। मामले से जुड़ी कुछ अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कंपनियां भी ईडी के निशाने पर हैं। 

सम्बंधित ख़बरें