महाराष्ट्र को मिले 45 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

महाराष्ट्र को मिले 45 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

भोपाल [ महामीडिया] महाराष्ट्र की तरफ निवेशकों को आकर्षित करने के मकसद से दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक परिषद में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले ही दिन 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते किये। जिससे राज्य में 10 हजार लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार निर्माण होने की उम्मीद जताई जा रही है।इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्योग मंत्री उदय सामंत की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। शिंदे ने कहा कि दावोस में पहले ही दिन 45 हजार करोड़ से अधिक निवेश के समझौता करार किए गए। इससे महाराष्ट्र पर उद्योग और निवेशकों का विश्वास साबित हुआ है। इस निवेश से राज्य में कम से कम 10,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है।

सम्बंधित ख़बरें