एसबीआई नए प्रमुख ३० नवम्बर को पद संभालेंगे

एसबीआई नए प्रमुख ३० नवम्बर को पद संभालेंगे

नई दिल्ली (महामीडिया): केंद्र सरकार ने विनय एम. तोनसे को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक रहेगा। फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो ने 4 सितंबर को बताया था कि उसने स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर  के लिए विनय एम. तोनसे के नाम की सिफारिश की है। FSIB ने अपने बयान में कहा था, 'इस सिलसिले में 13 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया और उनकी परफॉर्मेंस, अनुभव और अन्य मानकों पर गौर करने के बाद ब्यूरो ने विनय एम. तोन्से की मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति की सिफारिश की है।'
स्वामीनाथन जानकीरमण को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का डिप्टी गवर्नर बनाए जाने के बाद यह पद खाली पड़ा था। तोनसे फिलहाल स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में चार MD और एक चेयरमैन हैं।

सम्बंधित ख़बरें