सेंसेक्स 424 अंक टूटा

सेंसेक्स 424 अंक टूटा

मुंबई  (महामीडिया):  कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 424 अंकों की गिरावट के साथ 75,311.06 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 22,772.55 बंद हुआ ।
सेक्टोरल इंडेक्स में से केवल निफ्टी मेटल ही हरे निशान पर कारोबार किया. जबकि निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट आई, जिसमें एमएंडएम, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में गिरावट के बीच 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई ।
आज के सत्र में भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई क्योंकि निफ्टी लगभग 22,700 के स्तर पर फिसल गया और सेंसेक्स में 600 से अधिक अंकों की गिरावट आई. रियल एस्टेट, फार्मा, आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखी गई, जबकि व्यापक बाजार धारणा कमजोर रही. गिरावट मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण हुई ।
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 77 अंकों की गिरावट के साथ 75,658.65 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 22,890.25 पर खुला ।
 

सम्बंधित ख़बरें