अमेरिका का USAIDS विवाद

अमेरिका का USAIDS विवाद

भोपाल [महामीडिया] अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी USAIDS अमेरिकी सरकार की इंटरनेशनल एजेंसी है जो सैध्दांतिक रूप से संघर्षग्रस्त देशों और अन्य “रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देशों” की गरीबी, बीमारियों और अन्य संकटों को कम करके सहायता करती है। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी  की स्थापना 1961 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी द्वारा एक स्वतंत्र एजेंसी के रूप में की गई थी। इसका लक्ष्य था—शीत युद्ध के दौरान सोवियत प्रभाव का मुकाबला करना और विभिन्न विदेशी सहायता कार्यक्रमों को संचालित करना। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी में 10,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं, जिनमें से लगभग दो-तिहाई अमेरिका से बाहर काम करते हैं। यूएसएड ने जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन को पांच हजार करोड़ और राजीव गांधी फाउंडेशन को धन देने का आरोप है । मानवाधिकार के नाम पर और ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च’ के नाम पर विभिन्न संस्थाओं को ‘यूएसएड’ द्वारा पैसा दिए जाने का आरोप हैं। इनकी जांच करके देश को नुकसान पहुंचाने के लिए जिन्होंने पैसा लिया उन्हें जेल में डालने की मांग की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें