
गेहूं की सर्वाधिक उपज देने वाली किस्म ‘करन मंजरी’
भोपाल [महामीडिया] इस साल देश के कई हिस्सों में मानसून मेहरबान रहा जिसके चलते खेतों में मिट्टी की नमी बेहतर बनी हुई है। इस स्थितियों में रबी सीजन की तैयारी कर रहे किसानों के लिए ‘करन मंजरी’ यानी DDW 55 गेहूं की किस्म किसी वरदान से कम नहीं है। खास तौर पर उन इलाकों के लिए जहां पानी की किल्लत रहती है। यह वैरायटी खासतौर पर मध्य प्रदेश और गुजरात इलाके के लिए उपयुक्त है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कम पानी में भी ज्यादा पैदावार देती है। यह किस्म एक हेक्टेयर में 56.5 क्विंटल तक पैदावार देने की क्षमता रखती है। सामान्य स्थितियों में यह 35-36 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज देने की क्षमता रखती है जो बाक़ी किस्मों से काफी बेहतर है।