हमास ने आठ जासूसों को गोली मारी

हमास ने आठ जासूसों को गोली मारी

गाजा [महामीडिया]गाजा में हमास ने 8 लोगों को सड़क पर गोली मार दी है। हमास ने इन लोगों को इजराइल का जासूस बताया। वायरल वीडियो में 8 लोगों को आंखों पर पट्टी बांधकर बैठाया गया और हमास के लड़ाकों ने उन्हें गोली मार दी। इस दौरान कुछ लोग अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते नजर आए। इतना ही नहीं हमास खुद इसका वीडियो बनाकर शेयर भी कर रहा है।

सम्बंधित ख़बरें