आज से दो नई जीवन बीमा योजनाएँ शुरू

आज से दो नई जीवन बीमा योजनाएँ शुरू

भोपाल [महामीडिया] जीवन बीमा निगम ने आम लोगों के लिए दो नई इंश्योरेंस योजनाओं की शुरुआत की है।यह स्कीमें खास तौर पर लोअर इनकम और मिडिल क्लास परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। इनका उद्देश्य कम खर्च में बेहतर सुरक्षा और बचत का विकल्प देना है। दोनों योजनाएं 15 अक्टूबर से लागू हो गई हैं। दोनों ही स्कीमें नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग हैं यानी इनमें बाजार के उतार-चढ़ाव का बिल्कुल असर नहीं पड़ेगा। निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

1. एलआईसी जन सुरक्षा – लोअर इनकम वालों के लिए

यह योजना खासकर कम आय वाले लोगों के लिए बनाई गई है। इसमें बहुत कम प्रीमियम पर इंश्योरेंस कवर मिलता है। बाजार से इसका कोई संबंध नहीं होने के कारण जोखिम भी नहीं है। जिन लोगों की आमदनी सीमित है उनके लिए यह योजना एक सस्ता और भरोसेमंद विकल्प बन सकती है।

2. एलआईसी बीमा लक्ष्मी – मिडिल क्लास के लिए बचत + सुरक्षा

यह स्कीम मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें जीवन बीमा के साथ-साथ सेविंग का फायदा भी मिलता है। पॉलिसी अवधि पूरी होने पर मैच्योरिटी अमाउंट भी मिलता है। यह योजना भी बाजार से जुड़ी नहीं है इसलिए निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

 

सम्बंधित ख़बरें