महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाने वाले पंकज धीर का निधन

महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाने वाले पंकज धीर का निधन

भोपाल [महामीडिया] कलाकार पंकज धीर का आज बुधवार को निधन हो गया उन्होंने पॉपुलर टीवी शो महाभारत में दानवीर कर्ण का  जोरदार अभिनय किया था । वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।पंकज धीर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शोज में देखा गया। वह आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे ।

सम्बंधित ख़बरें