ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस आया

ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस आया

नईदिल्ली [ महामीडिया] रिजर्व बैंक ने बताया कि उसने लंदन में बैंक ऑफ इंग्लैंड के वॉल्ट से 102 टन सोना देश के भीतर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। ब्रिटेन से भारत में 102 टन सोने की नई खेप मंगाई गई है। बैंक ऑफ इंग्‍लैंड से 102 टन सोना भारत के रिजर्व बैंक  के नाम ट्रांसफर किया गया है। इससे पहले बैंक ने ब्रिटेन से मई में 100 टन सोना ब्रिटेन से मंगाया था। सितंबर के अंत तक कुल 855 टन सोना था, जिसमें से 510.5 टन अब भारत में रखा गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें