म.प्र. के 48 श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम में सुरक्षित बचाया गया
नई दिल्ली[ महामीडिया] केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बादल फटने की वजह से शिवपुरी के 48 श्रद्धालु रास्ते में फंस गए थे। सभी श्रद्धालुओं को आज (गुरुवार को) हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है।आज गुरुवार सुबह से जवानों को रेस्क्यू अभियान में लगाया गया था। रेस्क्यू में हेलिकॉप्टर की मदद भी ली गई है।