नवीनतम
लेह में 5.7 तीव्रता का भूकंप
भोपाल [महामीडिया] उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में कुदरत का डर देखने को मिला। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में 5.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इनका असर पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर की घाटियों तक महसूस किया गया। फिलहाल किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन प्रशासन अलर्ट पर है।यह झटका सुबह 11:51 बजे IST पर महसूस किया गया जिसका एपिसेंटर 36.71° उत्तर अक्षांश और 74.32° पूर्व देशांतर पर 171 किमी की गहराई में स्थित था। लेह के अलावा कारगिल और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, गांदरबल और बारामूला जैसे इलाकों में भी लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।