नवीनतम
जम्मू-कश्मीर में तापमान लगातार माइनस में
श्री नगर [महा मीडिया] जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण पारा लगातार माइनस में बना हुआ है। रविवार को सोनमर्ग घाटी का तापमान -8.9°C, श्रीनगर का -4.7°C, शोपियां का -6.7°C और पहलगाम में -6°C रहा। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी बर्फबारी हुई। हमीरपुर में तापमान 2.1°C, ऊना में 2.7°C और मंडी में मंडी 3.9°C रहा। इधर, पंजाब के अमृतसर का तापमान 1.7°C रहा।