बड़े तालाब में सवा 2 फीट पानी की और जरूरत

बड़े तालाब में सवा 2 फीट पानी की और जरूरत

भोपाल [महामीडिया] भोपाल की लाइफ लाइन माना जाने वाला बड़ा तालाब अब सिर्फ सवा 2 फीट ही खाली है। इतना पानी आते ही बड़ा तालाब छलक उठेगा। शनिवार सुबह तक पानी का स्तर 1664.55 फीट पहुंच गया है। केरवा, कलियासोत और कोलार डैम में भी पानी का लेवल बढ़ चुका है । केरवा डैम 9 फीट , कलियासोत डैम 10 फीट  और कोलार को 15 फीट पानी की जरुरत है । भोपाल के बड़ा तालाब में पानी की आमद हो रही है यह अब सवा दो फीट ही खाली है।

सम्बंधित ख़बरें